Gore Hone ka Tarika-रातों रात गोरा होने के उपाय-11 Best Tarika Gora Hone Ka

वैसे बात की जाए तो कोई रातों रात Gore Hone ka Tarika नहीं है जो रातों रात गोरा बना दे लेकिन कुछ ऐसे प्राकर्तिक तरीके है जिसके द्वारा आप आप रातों रात अपने चेहरे पर ग्लो और सुंदरता ला सकते है। तो अगर आप इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है,लड़का हो या लड़की जब उसकी शक्ल सूरत में कहीं पर दाग धब्बे यह खूबसूरती में कमी आती है तो निश्चित रूप से वह सुंदर और निखरी त्वचा के लिए कई प्रकार के उपाय करता है। जो लोग गोरे होते हैं, वह भी रातों रात गोरा होने के उपाय करते हैं और जो लोग होते हैं वह भी गोरे होने के और चेहरे को साफ रंग पाने के लिए सोचते और कई उपाय करते हैं।

Gore Hone ka Tarika

  1.  टमाटर का रस और हल्दी से
  2. एलोवेरा और हल्दी
  3. नींबू पानी पीने से
  4. कच्चे दूध से
  5. दही से चेहरा गोरा करें
  6. पपीते से चेहरे का रंग गोरा करें
  7. खीरे से चेहरा गोरा करें
  8. बेकिंग सोडा से चेहरा गोरा करें
  9. मुल्तानी मिट्टी एलोवेरा और बेसन फेस पैक
  10. रातों रात गोरा होने के उपाय है दही
  11. बादाम तेल फेस पर चमक लाये

Gore Hone ka Tarika

 टमाटर का रस और हल्दी से

रातोंरात गोरा होने के लिए आप टमाटर के रस में हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर प्रतिदिन लगाएं इस तरह से आपको प्रतिदिन चेहरे पर पेस्ट लगाएं चेहरे में गोरापन आ जाएगा। रातो रात गोरे होने के उपाय के इस उपाय में आप टमाटर के पेस्ट को कम से कम चेहरे पर मसाज की तरह 3 मिनट तक लगाया और 20 मिनट तक खुला छोड़ते हैं उसके बाद ठंडे पानी से धो दें आप के चेहरे का रंग खिल जाएगा।

एलोवेरा और हल्दी

एलोवेरा के जेल में भी हल्दी को मिलाकर पेस्ट की तरह चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग खिल जाता है और व्यक्ति रातों रात गोरा हो जाता है इसके लिए आपको कम से कम 10 से 15 मिनट तक अपने चेहरे पर जल को लगाए रखना है।इस उपाय को लगातार करने से सांवलेपन गोरापन बहुत जल्दी आ जाता है। तथा चेहरे की त्वचा चमकती और आकर्षणयुक्त दिखाई देती है।

नींबू पानी पीने से

आप रातों-रात गोरा होने के उपाय कर रहे हैं तो आप नींबू पानी का भी उपाय कर सकते हैं इसके लिए आपको प्रतिदिन नींबू को पानी में मिलाकर पीना चाहिए क्योंकि नींबू में डिटॉक्स की क्षमता होती है जो शरीर की त्वचा से सभी प्रकार के हानिकारक और विषैले तत्वों को बाहर कर देता है।

इसी के साथ साथ आप एक नींबू के रस में तो तीन चम्मच पानी मिलाकर चेहरे पर लगाएं जिससे चेहरे की त्वचा साफ हो जाएगी नींबू एक व्हाइटनिंग एजेंट की तरह कार्य करता है जिससे चेहरे का रंग साफ हो जाता है और आप एक चमकती गोरी त्वचा पा जाते हैं।

Gore Hone ka Tarika

कच्चे दूध से

चेहरे को गोरा करने के लिए कच्चे दूध को प्रतिदिन 10 मिनट चेहरे पर लगाएं और साफ पानी से धो लें इससे आपको चेहरे की त्वचा पर निखार आ जाएगा और त्वचा एकदम साफ सुथरी गोरी दिखाई देने लगेगी

दही से चेहरा गोरा करें

Gore Hone ka Tarika आपको अपने चेहरे पर प्रतिदिन दही से मसाज करना चाहिए क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो एक ब्रिज की तरह कार्य करता है जिसकी वजह से चेहरे पर निखार आता है।

पपीते से चेहरे का रंग गोरा करें

पपीता में पापेन एंजाइम एक्स्फोलिएशन पाया जाता है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है पपीता का पेस्ट चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे और सांवलापन दूर हो जाता है इसे चेहरे पर लगाने के बाद हल्का गुनगुने पानी से ही धोएं।

खीरे से चेहरा गोरा करें

रातों रात गोरा होने के उपाय यदि आप कर रहे हैं तो खीरे के पेस्ट से चेहरे के रंग को साफ कर सकते हैं इसके लिए आपको खीरे का जूस स्क्रब की तरह लगाएं। खीरे का जूस मॉइस्चराइजर की तरह कार्य करता है। चेहरे की गंदगी को हटा देता है जिससे चेहरे पर आई झुर्रियां दाग धब्बे एवं सांवलापन दूर हो जाता है।

यह भी पढ़े -लूज मोशन में पेट दर्द और मरोड़ से तुरंत राहत

बेकिंग सोडा से चेहरा गोरा करें

यदि आपको धूप के कारण टैनिंग की समस्या है तो चेहरे पर बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें उसके बाद साफ पानी से धो डालें आपका चेहरा साफ हो जाएगा तथा टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी

Gore Hone ka Tarika

मुल्तानी मिट्टी एलोवेरा और बेसन फेस पैक

चेहरे को गोरा करने के लिए मुल्तानी मिट्टी भी बहुत ही फायदेमंद होती है इस प्रकार के उपाय के अंतर्गत एलोवेरा और बेसन को मुल्तानी मिट्टी के साथ पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगाएं। मुल्तानी मिट्टी आपके चेहरे की रूखी त्वचा को सक्रिय कर देती है तथा चेहरे में ताजगी महसूस कराती है और चेहरे पर ठंडक महसूस होती रहती है।

Gore Hone ka Tarikaरातों रात गोरा होने के उपाय है दही 

रातों रात गोरा होने के उपाय में दही का नाम भी शामिल है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो कि एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है। दही को लेकर चेहरे पर मसाज या स्क्रब करने से चेहरे पर निखार आता है। आप चाहें तो इसमें बेसन व हल्दी मिलाकर भी लगा सकते हैं। स्क्रब के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें।

Gore Hone ka Tarika-रातों रात गोरा होने के उपाय-11 Best Tarika Gora Hone Ka

बादाम तेल फेस पर चमक लाये 

दिमाग बढ़ाने के साथ Almond Oil का इस्तेमाल हम अपने चेहरे के कालेपन को दूर करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिये बादाम का तेल की कुछ बूंदें लोशन की तरह अपने चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर जहां-जहां कालापन दिख रहा है, वहां इसे ज्यादा मात्रा में लगाएं। ध्यान रखें, इसे धोना नहीं है। चेहरे के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए बादाम का तेल रोजाना रात में सोने से पहले लगाएं।