इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है | Instagram Par Paise Kab Milte Hai? 2023

अगर आप instagram influencer बनना चाहते हैं और instagram से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपके मन में एक सवाल हो सकता है कि Instagram Par Paise Kab Milte Hai और इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है।  इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए, आप अपना खुद का पेज बनाते हैं और उस पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए काम करते हैं और आप उससे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा कि instagram में पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोवर्स होने चाईए |

आज आपके इंस्टाग्राम से जुड़े कई सवालों के जवाब इस लेख में मिलने वाले हैं। उदाहरण के लिए, आपको इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैइंस्टाग्राम पैसे कब देता है? और instagram से पैसे कैसे कमाए instagram kitne paise deta hai । आप अंत तक हमारे साथ बने रहे हम आपको बताएगे की इंस्टाग्राम से कैसे kamaye पैसे ।

Instagram Par Paise Kab Milte Hai
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है

Instagram Par Paise Kab Milte Hai (इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है ?)

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए कभी पैसे नहीं देता है। लेकिन इंस्टाग्राम पर 10,000 फॉलोअर्स पूरे करने के बाद आपको अपनी स्टोरी में ढेर सारे link share करने का विकल्प मिलता है। फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप के जरिए पैसा कमा सकते हैं। शायद अब आप समझ गए होंगे कि Instagram Par Paise Kab Milte Hai और instagram kitne followers par paise deta hai.

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए कभी पैसे नहीं देता है। जो लोग इंस्टाग्राम से पैसे कमाते वो लोगो को सर्विस प्रोवाइड करते है और उनसे पैसे लेते है। लेकिन इंस्टाग्राम ने हाल ही में रील्स reels को मोनेटाइज (monetize) करने का विकल्प लॉन्च किया है, तो अब आप रील्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं। रीलों के बीच चलने वाले विज्ञापनों (ads ) के कारण भी पैसा कमाया जाता है, फॉलोवर्स के बजह से नहीं |

Instagram par paise kab milte hai और kitne followers par paise milte hain आपको यह समझ में आ गया होगा , लेकिन हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि लोग Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या करते हैं, ताकि आप भी Instagram से पैसे कमाने के उन तरीकों को अपना सकें। तो आइए इसके बारे में जानें।

जाने-Online Paise Kaise Kamaye Without Investment | बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए (12 Best तरीके)

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं 2023

अगर आप मेरे बताएं हुए इन तरीको को अपनाते है तो आप भी घर बैठे इंस्टाग्राम से लाखो रुपए कमा सकते है। आप यूट्यूब पर ऐसे बहुत से लोगो का इंटरव्यू देखते होंगे जो घर बैठे केवल photo upload करके इंस्टाग्राम से लाखो रुपए कमा रहे है।

लेकिन ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले instagram पर एक पेज बनाना होगा और उस पर रोजाना 2 से 3 image या वीडियो या reels डालनी होगी । तभी आपके followers बढ़ेंगे। आप जो कुछ भी इंस्टाग्राम पर अपलोड करें वह आपकी अपनी खुद की बनाई हुई पोस्ट या फोटो हो मतलब कुछ भी instagram पर upload करे वो content कही से कॉपी न किया हो क्युकी किसी का कंटेंट कॉपी करके आप कभी सफल नहीं हो पाएगे |

जब आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे तो आपके लिए पैसे कमाने के कई रास्ते खुल जाएंगे, जिनमें से पहला है अपने फॉलोअर्स को 1 से बढ़ाकर 10,000 करना। फिर आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिसके बारे में अब हम विस्तार से बताएंगे। इसी के साथ जानेंगे, Instagram Par Paise Kab Milte Hai

  1. Sponsorship
  2. Page Promotion
  3. Photo Selling
  4. Affiliate marketing

Sponsorship से पैसे कमाएं।

अगर आप सोच रहे हैं कि instagram par kitne paise milte hain , तो ज्यादातर पैसा इंस्टाग्राम पर इसी तरह से कमाए जाते है और यह पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए आपको किसी और के products को sponser करने की आवश्यकता है। इसका मतलब यह है कि आप जिस भी product को sponser करोगे उसके बारे में उसके गुण उसकी अच्छाई बताकर लोगो को उस प्रोडक्ट्स को लोगों को खरीदने के लिए प्रेरित करना होगा।

जिस company को आप sponser करते है वो आपके followers और आपके पोस्ट पर आने वाले traffic के आधार पर आपको sponsership के लिए रूपए decide करेंगे और ये रूपए लाखों में भी हो सकते है |

Page Promotion करके इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए?

page promote आप कम फॉलोअर्स होने पर भी कर सकते है |। यदि आपके कम से कम 5,000 followers हैं, तो आप दूसरे लोगों के page का promotion कर सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं। वे आपको कितना पैसे देते है | यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके कितने followers हैं।

आजकल लोग रोज अपना नया page बनाते है | और उनको अपना page प्रमोशन कराना होता है | इसलिए आप अपने पेज के bio में लिख देते है की paid promotion available here

Photo Selling करके कमाएं

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, तो आप फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपके द्वारा ली जाने वाली तस्वीरें ऐसी होनी चाहिए जो जनता को आकर्षित कर सके। तभी कोई आपकी फोटो खरीदना पसंद करेगा।

इसके लिए आपको अच्छी अच्छी फोटो click करनी होगी और अपने bio में add करना पड़ेगा की आप फोटो sell करते है |

Affiliate marketing से कमाए

आपको किसी भी एक company के affiliate program के साथ जुड़ना होगा फिर किसी भी product का लिंक आप अपने पेज पर add करेंगे तो जब कोई आपके link से कुछ product खरीदेगा तो आपको उस कंपनी के तरफ से कुछ कमीशन दिया जायगा इस तरह से आप affiliate प्रोग्राम से कमाई कर सकते है | कोई भी promotion company आपको लिंक शेयर करने का option तभी देगी आपके 10.000 फॉलोवर्स पुरे होंगे |

ऑनलाइन पैसा कमाने की वेबसाइट? 2023(Online Money Earning Website in Hindi)

क्या instagram पर Likes का पैसा मिलता है?

इंस्टाग्राम पर अगर कोई कहता है की आपके पोस्ट पर अच्छे like आ रहे है तो आपको likes के अच्छे पैसे मिलते होंगे तो में आपको बता दू instagram likes के बदले कोई पैसे नहीं देता है

अगर आपके followers की संख्या ज्यादा है तो आप स्पोंसर पोस्ट पर आने वाले like के पैसे चार्ज कर सकते है लेकिन कितना पैसा मिलेगा ये depend होता है की आपके followers कितने है |

सबसे ज्यादा कमाने वाला Instagrammer कौन है?

Instagram पर कुछ लोग लाखो नहीं करोड़ो रूपए कमा रहे है कुछ celebrity’s तो एक पोस्ट का करोड़ रूपए तक चार्ज करते है वही कुछ लोग एक रूपए भी नहीं कमा पा रहे है आइये जानते ह कुछ ऐसे ही लोगो के बारे में जो मोटी कमाई कर रहे है इंस्टाग्राम से |

Kylie Jenner

Instagram Par Paise Kab Milte Hai
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है

Kylie Jenner भी इंस्टाग्राम से खूब पैसे कमाते है | क्योंकि यह भी अपने एक पोस्ट के बदले मिलियन डॉलर का चेक रिसीव करती हैं।

Cristiano Ronaldo

Instagram Par Paise Kab Milte Hai
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है

फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो cristiano ronaldo के इतने ज्यादा फॉलोअर्स है कि अगर वह कोई brand का promotion करते हैं तो उनके एक पोस्ट के बदले उन्हें 1 मिलियन डॉलर तक pay किया जाता हैं।

Leo Messi

Instagram Par Paise Kab Milte Hai
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है

रोनाल्डो की तरह मेसी के भी एक पोस्ट पर उन्हें मिलियन डॉलर की पेमेंट की जाती है। ‌

इनके अलावा और भी है जैसे – Selena Gomez, Dwayne Johnson, Kim Kardashian, Ariana Grande,
Beyonce Knowles जैसे कई सारे लोग हैं जो इंस्टाग्राम से काफी ज्यादा रुपये कमा रहे है |

Instagram पर 10k फॉलोअर्स पर कितना पैसा मिलता है?

यदि आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं या फिर होने वाले हैं तो आपके मन में यह बात तो जरूर आई होगी कि Instagram Par Paise Kab Milte Hai या 10,000 फॉलोवर्स में आप इंस्टाग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं!

हा अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि instagram पर जो छोटे- मोटे influencer होते हैं जिनके पास 5 हजार से 10 हजार फॉलोवर्स होते हैं वह भी मंथ के 5 से ₹6000 आसानी से कमा लेते हैं।

लेकिन जिन क्रिएटर के पास 50 हजार से 80 हजार फॉलोवर्स होते हैं वो महीने के 15 से ₹20000 तक तो ही कमा लेते हैं।

जिन लोगों के इंस्टाग्राम पर 250,000 से 500,000 followes होते हैं वह हर महीने सिर्फ ब्रांड का प्रमोशन करके 50000 से ₹60000 आसानी से कमा लेते हैं।

कहने का सीधा मतलब यह है की जितने ज्यादा followers उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे promotion के

निष्कर्ष

दोस्तो आज हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है — Instagram Par Paise Kab Milte Hai उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?

भारत में 10k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है ये जानने के बाद आपको यह तो समझ आ गया होगा की Instagram par paise kaise Kamaye इसके लिए आपको कम से कम 10k फॉलोअर्स पूरे करने चाहिए।

 

 

 

 

 

Leave a Comment