जानिए S नाम के जातकों का स्वभाव और लव लाइफ

 नाम ज्योतिष:जानिए S नाम के जातकों का स्वभाव और लव लाइफ  

हिन्दू धर्म 

हिंदू धर्म में नाम ज्योतिष के अनुसार ,व्यक्ति के नाम का उसके जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ता है | मान्यता है कि जातक का नाम उसके काम और पर्सनालिटी पर गहरी छाप छोड़ता है | 

नाम का पहला अक्षर 

नाम ज्योतिष के अनुसार। किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है 

पहला लेटर S 

आज हम आपको S लेटर और हिंदी के 'स' अक्षर से सुरु होने वाले नाम के जातको के बारे में बताएगे |  

जिद्दी स्वभाव 

जिन लोगो का नाम S अक्षर से शुरू होता है वो लोग स्वभाव से जिद्दी होते है 

 तेज दिमाग 

S नाम के लोग शिक्षा के मामले में आगे होते है | यह होशियार और बुद्विमान प्रवत्ति के माने जाते है | 

  प्रेम संबंध 

नाम ज्योतिष के अनुसार ,नाम का पहला लेटर S वाले जातकों के प्रेम संबंध ज्यादा दिन तक नहीं चलते है | कई बार लड़ाई झगड़े के कारण रिश्ता खत्म हो जाता है | 

 नोट

vयह जानकारी सिर्फ मान्यताओं ,धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है | किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञो से सलाह ले | 

ज्योतिष अंक: तेज दिमाग वाले होते है | इस मूलांक के जातक